वोटिंग वाले दिन गड़बड़ी की आशंका!, कांग्रेस ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

Ad
ख़बर शेयर करें

चुनाव आयोग से मिले कांग्रेस नेता, मतदान में गड़बड़ियों को लेकर जताई चिंता, कर दी ये मांग

निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को मतदान होने हैं. शनिवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार के साथ-साथ राज्य के कुछ हिस्सों में आगामी नगर निकाय चुनावों के दौरान संभावित चुनावी गड़बड़ियों को लेकर चिंता जताई.

कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से मुलाकात

शनिवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट और हरिद्वार के भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से मांग की कि राज्य में होने वाले निकाय चुनाव में कुछ क्षेत्रों में गड़बड़ी होने के संकेत मिल रहे हैं.

भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी के लोग मतदान के दिन मनमानी करने की योजना बना रहे हैं, जिससे उनके उम्मीदवारों को फायदा हो सके. कांग्रेस ने सभी मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया, मत पेटियां और मतगणना की वीडियोग्राफी करने की मांग की है, ताकि सब कुछ पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हो सके.

कांग्रेस ने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने की मांग

भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने आरोप लगाया कि भगवानपुर न्याय पंचायत में सत्ताधारी दल के लोग मतदान को प्रभावित करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि मतदान वाले दिन से लेकर मतगणना तक पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाए. इसके अलावा सुरक्षा के इंतजाम किए जाए.

चुनाव आयुक्त ने दिया आश्वासन

भगवानपुर विधायक ने शाहपुर में राशन डीलर द्वारा लोगों के आधार आईडी जमा करने की शिकायत भी की. जिसे उन्होंने मतदान पर दबाव डालने का एक तरीका बताया. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए कहा है कि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जाएगा