पिता ने बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला, आरोपी बोला- नहीं मारता तो पोते और पोती को मार देता

ख़बर शेयर करें

शराब के नशे में आये दिन मारपीट करने से आजिज आ चुके पिता ने ही इकलौते बेटे को धारदार हथियार के प्रहार से मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस व फारेंसिक टीम पहुंची। पूछताछ में पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Ad
Ad

ऊसराहार थाना क्षेत्र की ताखा पंचायत के मजरा कटैला गांव में मंगलवार सुबह राहुल कुमार उर्फ दर्शन सिंह (30) की हत्या की सूचना ग्राम प्रधान ने सुबह करीब आठ बजे पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस को मृतक के शव पर दो घाव मिले जो करीब तीन इंच चौड़े थे। सूचना पर मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम व सीओ भरथना विवेक जावला ने भी जांच की।

जांच के दौरान पुलिस को मृतक के पिता लक्ष्मीनारायण पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की। उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने ही अपने इकलौते बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या की है। कुल्हाड़ी को पास के खेत में छुपाया और खून से सने कपड़ों को गांव के बाहर खेतों पर स्थित कुएं में फेंक दिया। पिता लक्ष्मीनारायण ने बताया कि ऐसे बेटे की हत्या करने का उन्हें कोई दुख नहीं जिससे पूरा परिवार दुखी था, शराब पीने के लिए पैसे मांगता था, मना करने पर बूढ़े माता पिता व पत्नी को पीटता था। पिटने से बचने के लिए पैसे दे दिये तो नशे में आकर पूरे घर को पीटता था।

रविवार को मां को पीटा तो वह अपनी बेटी के घर चली गई। सोमवार को परिजनों से मारपीट कर नशे के लिए 600 रुपये की शराब पीकर शाम को घर आया और शराब के लिए और रुपये मांगे। मना किया तो पोते व पोती की हत्या करने के लिए कुल्हाड़ी उठा ली। बहू रानी देवी ने तीनों बच्चों को कमरे में बंद कर दिया तो पूरी रात परिवार के लोगों से मारपीट करता रहा व कमरे के अंदर बंद बच्चों को मारने के लिए कमरे की दीवार तोड़ऩे का प्रयास करता रहा। रोज-रोज की किचकिच से परेशान पिता ने आपा खोकर कुल्डाड़ी से बेटे के ऊपर वार कर हत्या कर दी।

मृतक के दो बेटी गुड़िया (10) व अनन्या (3) व एक बेटा रितिक (5) है। थानाध्यक्ष ऊसराहार विवेक कुमार सिंह ने बताया कि शराब के लिए पैसे मांगना और नहीं देने पर परिजनों के साथ मारपीट करने से पूरा परिवार परेशान था जिसपर पिता ने उसकी हत्या कर दी, पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।