तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को कुचला, हादसे में नाबालिग समेत दो की मौत

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में लिबरहेडी गांव के पास हाईवे पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने दो लोगो को कुचल दिया। हादसे में नाबालिग समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।


बता दें कि लिबरहेडी गांव के पास हाईवे पर बीती रात बारात आने की तैयारी की जा रही थी। मंगलौर निवासी आरसलान और शाहवेज नाम का नाबालिग बैंड बाजे का सामान लेकर हाईवे पर खड़े थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।