विद्युत विभाग की छापेमारी से किसान परेशान, DGM कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

Ad
ख़बर शेयर करें

धरना

विद्युत विभाग की छापेमारी से किसान परेशान हैं। इसी छापेमारी के विरोध में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन रोड ने डी जी एम कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया। किसानों ने अनिश्चितकाल तक धरना जारी रखने का ऐलान किया है।

भारतीय किसान यूनियन रोड ने DGM कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

मंगलौर क्षेत्र में विजिलेंस टीम द्वारा छापेमारी से किसानों में आक्रोश का माहौल है। किसानों ने इस छापेमार के विरोध में आज डी जी एम कार्यलय के बाहर भारतीय किसान यूनियन रोड ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार की शह पर विधुत विभाग के अधिकारी किसानों के साथ बिजली की छापेमारी कर अन्याय कर रहे हैं।

haridwar

अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा धरना

किसानों ने ये आरोप भी लगाया कि विधुत विभाग के अधिकारी खुद बिजली घरों में बड़े बड़े हीटर जला रहे हैं। लेकिन किसानों के घरों पर छापेमारी कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस द्वारा उन पर लाठीचार्ज भी करवा रहे हैं। उनका कहना है कि वो इसे अब कतई बर्दाश्त नही करेंगे और ये धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।