40 हजार के सिक्कों से खरीदी बेटी के लिए स्कूटी! किसान का अनोखा ‘दिवाली गिफ्ट’ वायरल; देखें VIDEO
साधारण इनकम वाले बजरंग राम भगत किसानी के साथ-साथ अंडे और चने की एक छोटी दुकान भी चलाते हैं. लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि अपनी बेटी को दिवाली पर स्कूटी जरूर दिलाएंगे. उन्होंने अपनी बेटी चंपा को करीब 1 लाख की स्कूटी दिलाने के लिए छह महीने कड़ी मेहनत करके पाई-पाई जोड़ी.
Chhattisgarh Farmer Daughter Viral Video: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक किसान ने अपनी बेटी के लिए जो किया, उसकी कहानी इंटरनेट पर धूम मचा रही है. केसरा गांव के रहने वाले किसान बजरंग राम भगत (Bajrag Ram Bhagat) ने अपनी बेटी चंपा को दिवाली पर स्कूटी दिलाने का सपना देखा, और उसे पूरा करने के लिए छह महीने तक कड़ी मेहनत की. खास बात यह है कि उन्होंने ये स्कूटी 40,000 रुपये के सिक्कों से खरीदी (Farmer Buys Scooty For Daughter And Paid In Coins) है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
video- https://youtube.com/shorts/y7wFmF26Sys?si=bSi7MOyesGAcACxJ
साधारण इनकम वाले बजरंग राम भगत किसानी के साथ-साथ अंडे और चने की एक छोटी दुकान भी चलाते हैं. लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि अपनी बेटी को दिवाली पर स्कूटी जरूर दिलाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अपनी बेटी चंपा को करीब 1 लाख की स्कूटी दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करके पाई-पाई जोड़ी.
बोरी भरकर ले गए 40 हजार के सिक्के
सबसे चौंकाने वाली बात तब हुई, जब बजरंग राम भगत स्कूटी खरीदने के लिए शोरूम पहुंचे. उन्होंने स्कूटी को पूरे 98 हजार 700 कैश पेमेंट करके खरीदा. लेकिन इस रकम में 40,000 के 10 और 20 रुपये के सिक्के थे, जिन्हें वो बोरी में भरकर लाए थे.
3 घंटे तक चली सिक्कों की गिनती
बजरंग राम भगत की भावना का सम्मान करते हुए शोरूम मालिक ने भी अपनी टीम को सिक्कों की गिनती में लगा दिया. बता दें कि इन सिक्कों को गिनने में ही स्टाफ को करीब 3 घंटे लग गए. इस अनोखे पल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में बजरंग राम भगत अपनी बेटी के साथ शोरूम में बैठे हुए नजर आ रहे हैं और कर्मचारी सिक्कों की गिनती कर रहे हैं. वहीं, नई स्कूटी मिलने पर चंपा बेहद खुश है. उसने बताया कि वह इस स्कूटी से परिवार के रोजमर्रा के कामों में मदद करेगी. शोरूम मालिक ने किसान परिवार को एक मिक्सर ग्राइंडर भी गिफ्ट में दिया.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

