फेमस ‘शिव शक्ति’ एक्टर Yogesh Mahajan का निधन, फ्लैट में बेसुध मिले अभिनेता

Ad
ख़बर शेयर करें
yogesh-mahajan-death-news

टीवी शो ‘शिव शक्ति- तब त्याग तांडव’ में गुरु शुक्राचार्य की भूमिका निभाने वाले एक्टर योगेश महाजन (TV Actor Yogesh Mahajan) अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीते दिन यानी 19 जनवरी 2025 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। इससे पहले 23 वर्षीय टीवी एक्टर अमन जायसवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इन घटनाओं के बाद टीवी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है।

शिव शक्ति’ एक्टर योगेश महाजन का निधन (Yogesh Mahajan Death)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार योगेश महाजन अपने फ्लैट में ही वो मृत पाए गए। उनका अपार्टमेंट शूटिंग सेट के पास ही था। कहा जा रहा है कि जब वे शूटिंग पर नहीं पहुंचे तो क्रू मेंबर्स ने उनके घर जाकर देखा। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर क्रू मेंबर्स को दरवाजा तोड़कर अंदर जाना पड़ा।

फ्लैट में बेसुध पाए गए योगेश महाजन

योगेश महाजन को उनके फ्लैट में बेसुध हालत में पाया गया। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। उनके को-एक्टर्स इस घटना से सदमे में हैं।

परिवार में कौन-कौन है

योगेश महाजन के परिवार में उनकी पत्नी और सात साल का बेटा है। उनके बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है। उनका अंतिम संस्कार 20 जनवरी को गोरारी-2 श्मशान भूमि में किया गया। बता दें कि उनका जन्म 1976 में एक किसान परिवार में हुआ था। बिना किसी गॉडफादर के योगेश ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने मराठी इंडस्ट्री में भी अभिनय किया है।