आज भी प्रदेशभर में खराब रहेगा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट

ख़बर शेयर करें


प्रदेशभर में आज भी मौसम खराब रहेगा। ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार को तेज झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। जबकि कल यानी की शुक्रवार को पर्वतीय जनपदों में बारिश हो सकती है। जिसके लिए मौसम वैज्ञानिकों ने 25 मई को बारिश का ऑरेंज और 26 मई को येलो अलर्ट जारी किया है।

Ad
Ad


पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेश के कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ साथ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। इन हवाओं की रफ्तार 70 से 80 किमी प्रति घंटा हो सकती है।

इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार, उधमसिंह नगर जनपद में 25 और 26 मई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं।