आज भी मौसम खराब रहने के आसार, इन पांच जिलों के लिए जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश में आज भी कई जनपदों में भारी से अत्यंत भारी बारिश के आसार हैं। जिसके लिए मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत और नैनीताल जनपद में भारी से अत्यंत भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए इन जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि हरिद्वार, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी कर लिया है।

पौड़ी के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद पौड़ी जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को जनपद के कक्षा एक से 12वीं के तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। जिसे लेकर पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने आदेश जारी कर दिए हैं। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया है।