बारिश के बाद भी नहीं मिली राहत, 24 घंटे में 18 जगह धधके जंगल, इतने हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश भर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि है तो कुछ इलाकों में तेज हवाएं। बावजूद इसके प्रदेश में बीते बृहस्पतिवार को 24 घंटे वनाग्नि की 18 घटनाएं सामने आई हैं।


जानकारी के मुताबिक मुख्यवन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा की और से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कुमाऊं में आग से सात घटनाएं सामने आई है तो गढ़वाल से पांच घटनाएं। इसके अलावा एक घटना वन्य जीव क्षेत्र से सामने आई है।


कहां पर कितना हुआ नुकसान
बता दें कुमाऊं में आग से सात घटनाओं में 8 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। वहीं गढ़वाल में पांच घटनाओं से चार हेक्टेयर से अधिक का वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है।