परिवहन विभाग ने तीन कर्मचारियों को बनाया यातायात निरीक्षक, आदेश जारी

ख़बर शेयर करें

चारधाम यात्रा के चलते उत्तराखंड परिवहन निगम ने बड़ा फैसला लिया है। परिवहन निगम ने तीन कर्मचारियों को सहायक यातायात निरीक्षक के पद पर तैनात किया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।


परिवहन निगम ने तीन कर्मचारियों को बनाया यातायात निरीक्षक
प्रदेश में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। चारधाम यात्रा के मद्देनजर परिवहन निगम ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने तीन कर्मचारियों को सहायक यातायात निरीक्षक के पद पर तैनात किया है। इसके लिए आदेश कर दिए गए हैं।


आदेश हुए जारी
इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश का अनुपालन न करने पर कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा सकती है।कनिष्ठ लिपिक अजय कुमार गुप्ता को ऋषिकेश से श्रीनगर और दीपचंद को हरिद्वार से ऋषिकेश तैनाती दी गई है। जबकि जयपाल सिंह को हरिद्वार से ऋषिकेश डिपो में बतौर सहायक यातायात निरीक्षक तैनाती दी गई है।


आदेश ना मानने पर होगी कार्रवाई
परिवहन निगम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि तत्काल कर्मचारी अपने पूर्व कार्यालय से कार्यमुक्त हो जाएं और अपनी नई जिम्मेदारी पर ज्वाइन कर लें। इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि आदेश मानने में अगर किसी ने आनाकानी की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.