इस नेशनल हाईवे निर्माण में एनएचएआई के नक्शों में पाई गई त्रुटियां एसडीएम ने दिए पुनः नपाई के आदेश

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

report by-Gagan joshi

राष्ट्रीय राजमार्ग 87/109 के 4 लेन निर्माण में आ रहे पाडलीपुर गांव के ग्रामीणों की समस्याओं को सुलझाने के लिए लालकुआं तहसील कार्यालय में एसडीएम मनीष कुमार सिंह की मध्यस्थता में एनएचएआई के अधिकारियों के साथ वार्ता की गई। वार्ता में लालकुआं विधायक प्रतिनिधि मुकेश दुम्का भी मौजूद रहे।

एनएचएआई के अधिकारियों ने एसडीम के सामने अपने प्रोजेक्ट के नक्शे आदि कागजी कार्यवाही प्रस्तुत की, जोकि 2017 में बनाए गए हैं। वहीं पाडलिपुर के ग्रामीणों ने अपना पक्ष रखा जिसमें गगन जोशी ने NHAI का 2015 का नक्शा पेश किया, 2015 के नक्शे और 2017 के नक्शे में बहुत अंतर और त्रुटियां पाई गई, एसडीएम के पूछने पर एनएचएआई के अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

पाडलिपुर के ग्रामीणों का कहना है कि उनके सामने वाला गांव भवानीपुर कृष्णा है जिसमें लोगों को मुआवजा मिल चुका है और उस गांव के लोगों ने मुआवजे वाली भूमि पर दुबारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जिसकी सभी संबंधित विभाग द्वारा पुनः नपाई की जाए और मुआवजा प्राप्त भूमि से पाडलिपुर की ओर नपाई की जाए जिससे स्पष्ट हो जाएगा की पाडलीपुर गांव से कितनी भूमि हाईवे निर्माण में ली जानी है।
एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने ग्रामीणों की बात में सहमति जताई और पुनः नपाई के लिए एसएलओ कार्यालय व एनएचएआई की संयुक्त टीम को शीघ्र ही मौके पर आने के निर्देश दिए हैं।

विधायक प्रतिनिधि मुकेश दुम्का ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए वह भरपूर प्रयास करेंगे और किसी भी हाल में ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और कुछ ऐसा हल निकाला जाएगा ताकि लोगों के घर बच सकें और हाईवे का निर्माण भी हो जाए।

इस बैठक में एनएचआई अधिकारी मीनू, एच.के जोशी, मोहित बोरा,डॉ बालम बिष्ट, गिरीश चंद्र जोशी, कमला पाठक, पुष्पा मेहरा, देवकी जोशी, तारा थापा, भगवती बिष्ट, संजय शर्मा, मनोज बिष्ट, विक्की पाठक, जीवन बिरखानी, सुनील कुमार, गगन जोशी, खेम सिंह, संजय थापा, पंकज बिष्ट, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।