ENG vs NZ Playing 11: आज से World Cup 2023 का आगाज, विलियम्सन के बिना खेलेगी न्यूजीलैंड, जानें प्लेइंग-11
आज से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में विश्व कप की शुरुआत न्यूजीलैंड और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच मुकाबले से होगी। इस टूर्नामेंट का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
विलियम्सन के बिना खेलेगी न्यूजीलैंड
इस विश्व कप इंग्लैंड के कैप्टेन जोस बटलर है। साल 2019 में वर्ल्ड कप के दौरान वो बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे। तो वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियम्सन के हाथों में है।
हालांकि आज के इस मुकाबले में विलियम्सन टीम का नेतृत्व नहीं करेंगे। वो पूरी तरह से अभी फिट नहीं है। आईपीएल 2023 में विलियम्सन चोटिल हो गए थे। आज के इस मुकाबले में टॉम लाथम केन की जगह कप्तानी सभालेंगे।
हार का बदला लेने उतरेगी न्यूज़ीलैंड
आज के इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। बता दें की 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई हो गया था। जिसके बाद बाउंड्री काउंट से इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था।
विलियम्सन की जगह ये खिलाड़ी होगा टीम में शामिल?
टीम में रचिन रवींद्र को विलियम्सन की जगह खिलाया जा सकता है। बता दें की पाकिस्तान के विरुद्ध वार्म अप मैच में उन्होंने 97 रन जड़ें थे। बैटिंग के साथ रचिन स्पिन गेंदबाजी भी करना जानते है। रचिन के अलावा विलियम्सन की जगह जेम्स नीशन को भी खिलाया जा सकता है। इसके अलावा तेज गेंदबाज टिम साउदी भी चोटिल है। उनके खेलने पर भी आशंका है।
स्टोक्स का खेलना मुश्किल
सिर्फ न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी ही चोट से नहीं जूझ रहे। इंग्लैंड की टीम भी चिंतित है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बताया की बेन स्ट्रोक्स भी चोटिल है। ऐसे में वो टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इसपर कहा नहीं जा सकता है। बता दें की संन्यास लेने के बाद स्ट्रोक्स ने वनडे में वापसी की है।
एक बेहतरीन ऑल राउंडर टीम के लिए कारगर साबित हो सकते है। हालही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक भी जड़ा था। अगर वो बोलिंग न भी करें तो भी वो एक घातक बल्लेबाज के रूप में टीम के लिए रन जोड़ सकते है। स्ट्रोक्स के न खेलने से इंग्लैंड को काफी नुक्सान होगा।
संभावित प्लेइंग-11 (ENG vs NZ Playing 11)
England: जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम करन, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
Newzealand: टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, विल यंग, जेम्स नीशम/रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें