गौलापार मे हाथी बना हिंसक, महिला की मौत

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम

वन्यजीवों और मानव के बीच संघर्ष अनंत काल से चलता आ रहा है वन्यजीवों के हमले से मानव को कई बार जान से हाथ धोना पड़ता है ऐसा ही एक मामला नैनीताल जिले के गौलापार क्षेत्र में घटा जहां हाथी ने हिंसक होकर महिला पर हमला कर दिया महिला अचेत अवस्था में पड़ी मिली जिसे ग्रामीणों ने 108 की मदद से अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार गौलापार के कालीपुर गांव में एक महिला जिसका नाम नंदी देवी है वह अपने पति मदन सिंह के साथ जंगल में झाड़ू के लिए घास काटने गई थी कि इसी बीच उसकी हाथी से मुठभेड़ हो गई और हाथी ने उस पर जबरदस्त हमला कर दिया पति ने भागकर अपनी जान बचाई। मदन सिंह तो सकुशल बच गया लेकिन उसकी पत्नी अजीत हो गई जब उसने गांव वालों को बताया तो गांव वाले वहां पहुंचे इसकी सूचना वन विभाग को दी गई विभाग के कई कर्मी मौके पर पहुंचे ।

अचेत अवस्था में महिला को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया महिला के मृत घोषित करने से मदन सिंह के सामने मानव पहाड़ टूट गया हो वह दहाड़े मारकर रोने लग गया ग्रामीणों ने वन विभाग से तुरंत हाथियों को दूर करने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।