Uttarakhand Election : चुनाव प्रचार के लिए सबसे पहले कब हुआ था इंटरनेट का इस्तेमाल, जानें किसने किया था ?

ख़बर शेयर करें




आज देश के दिग्गज राजनेताओं से लेकर आम कार्यकर्ता तक हर कोई सोशल मीडिया और इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। या यूं कहें कि बगैर इंटरनेट के राजनेताओं का काम नहीं चलता। क्योंकि अपने दिनभर के कार्यक्रम से लेकर किसी विषय में महत्वूर्ण जानकारी देनी हो या अपनी बात रखनी हो इसके लिए आजकर सोशल मीडिया का उपयोग आम हो गया है।

Ad
Ad


किसी नेता से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए हो तो सबसे पहले उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ही खंगाला जाता है। इसके साथ ही आजकर चुनाव प्रचार के लिए भी इंटरनेट और सोशल मीडिया पर प्रचार आम बात हो गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में सबसे पहले चुनाव प्रचार के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कब और किसने किया था ?

साल 1999 मे पहली बार हुआ था इंटरनेट से चुनाव प्रचार
पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी पहले ऐसे प्रधानमंत्री और दिग्गज नेता थे जिन्होंने देश में चुनाव प्रचार के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया था। करीब बीस साल पहले जब इंटरनेट अपने शुरूआती दौर में था तब अटल बिहारी वाजपेयी ने लखनऊ में अपने चुनाव प्रचार के लिए पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल किया था।

बता दें कि साल 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी थी, लेकिन जयललिता ने समर्थन वापस ले लिया और 13 महीने बाद ही 1999 में सरकार गिर गई। इसके बाद 1999 में फिर से आम चुनाव की घोषणा हुई। तब पहली बार इंटरनेट के माध्यम से भी चुनाव प्रचार किया गया। तत्कालीन पीएम वाजपेयी तब के संसदीय चुनाव में अकेले ऐसे उम्मीदवार थे जिनका प्रचार इंटरनेट के वर्चुअल माध्यम से भी किया गया था।

चुनाव प्रचार पर केंद्रित वेबसाइट का हुआ था शुभारंभ
आपको बता दें कि यूपी के बीजेपी मुख्यालय में साल 27 जुलाई 1999 को उनके चुनाव प्रचार पर केंद्रित एक वेबसाइट VoteForAtal.Com का उद्घाटन किया गया। वेबसाइट का उद्घाटन फिल्म स्टार विनोद खन्ना ने किया था। इस चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी को जीत मिली थी। जिस दौरान VoteForAtal.Com का उद्घाटन किया गया उस दौरान नरेन्द्र मोदी भी यूपी बीजेपी कार्यालय में ही मौजूद थे।

15 अगस्त 1995 को ही शुरू हुई थी इंटरनेट सेवा
बता दें कि इंटरनेट से पहली बार चुनाव प्रचार से कुछ साल पहले ही भारत में इंटरनेट सेवा की शुरूआत हुई थी। भारत में 15 अगस्त 1995 को इंटरनेट सेवा तब शुरू हुई जब विदेश संचार निगम लिमिटेड ने अपनी टेलीफोन लाइन के जरिए दुनिया के अन्य कंप्यूटर से भारतीय कंप्यूटरों को जोड़ दिया था। (VSNL) के गेटवे सर्विस के साथ ही जनसामान्य के लिए इंटरनेट सेवा का शुभारंभ हुआ था। इसके बाद सरकार ने सन 1998 में निजी कंपनियों को इंटरनेट सेवा क्षेत्र में आने की अनुमति दी। साल 1998 में ही देश की पहली साइट इंडिया वर्ल्ड डॉट कॉम भी शुरू हुई।