Uttarakhand Election : लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ा सियासी पारा, बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाए आरोप
लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है। पार्टियों और नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। बीजेपी ने गढ़वाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी गणेश गोदियाल पर आरोप लगाए हैं। गोदियाल को उनके ही हलफनामे के आधार पर बीजेपी ने उन्हें घेरा है।
गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल पर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने गणेश गोदियाल के हलफनामे का हवाला देते हुए कहा है कि गोदियाल ने खुद को मुंबई का निवासी बताया है। इसके साथ ही उनकी गाड़ी का नम्बर भी मुम्बई का है।
गोदियाल ने खुद को बताया मुंबई का कारोबारी
बीजेपी का कहना है कि गोदियाल ने अपने हलफनामे में खुद को मुंबई का कारोबारी बताया है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को बाहरी बताया था। उन्होंने ही प्रदेश में बाहरी और स्थानीय का मुद्दा शुरू किया था। जिसे लेकर बीजेपी ने उनको जवाब दिया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें