Election 2024 : मतदान करने पहुंचे हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, बोले जनता में परिवर्तन की लहर

ख़बर शेयर करें



मतदान करने पहुंचे हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, बोले जनता में परिवर्तन की लहर
उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। ऐसे में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने खालसा इंटर कॉलेज में मतदान किया।

Ad
Ad

मतदान करने पहुंचे हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश
मतदान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि जनता में परिवर्तन की लहर देखने को मिल रही है और मतदाता कांग्रेस के साथ है जो कि भारतीय जनता पार्टी के के लिए खतरे की घंटी है। इस बार प्रदेश की जनता बदलाव के मूड में है।

DM ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। डीएम ने मतदान कार्मिकों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। डीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा जिले की 6 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है।

11 बजे तक हुआ 24.83 प्रतिशत मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने अब तक के मतदान प्रतिशत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 बजे तक प्रदेश में 24.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 11 बजे तक 23.5 मतदान हुआ था जो कि इस बार के मतदान प्रतिशत से कम है।