हल्दुचौड़ में वृद्ध महिला से चेन स्नैचिंग मामले में पुलिस ने किया खुलासा,तीन आरोपी किये गिरफ्तार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्दुचौड़ में विगत दिवस पूर्व एक वृद्ध महिला के साथ कुछ बाइक सवार युवकों के द्वारा चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने मामले की मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई थी इस मामले को लेकर पुलिस के द्वारा आज खुलासा किया गया है जानकारी के अनुसार बता दे कि इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा टीम बनाकर इस मामले में छानबीन के लिए शुरू कर दी गई थी जिसके बाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है लाल कुआं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद पुलिस के द्वारा बदमाशों से पूछताछ की गई जिसमें पता चला है कि चोरी की की घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बदमाशों ने चोरी की थी लेकिन पकड़े जाने की जड़ की वजह से बदमाशों ने चोरी की गई मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट को बदल दिया था जिसके बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है बता दे की चोरी की गई भाई और वृद्ध महिला की चैन बदमाशों के पास से पुलिस ने बरामद कर ली है।

पुलिस के द्वारा इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली पर पुलिस के द्वारा इस मामले में देर ना करते हुए पुलिस टीम का गठन किया जिसके बाद पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें पता चला कि बाइक में दो आरोपी सवार थे जबकि उनका एक साथी इलाके का मुआयना कर रहा था।

जिनमें गुड्डू पासवान पुत्र मोहन पासवान 24 वर्षीय निवासी 25 एकड़ कॉलोनी लाल कुआं, विष्णु प्रसाद पासवान उर्फ राकेश पुत्र बंधु पासवान 19 वर्षीय निवासी आनंदपुर थाना किच्छा उधम सिंह नगर ,अनूप कुमार पुत्र नारायण कुमार 23 वर्षीय निवासी आनंदपुर थाना किच्छा उधम सिंह नगर को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और साथ ही चोरी की बाइक जिसकी वाहन संख्या यूके 04 एसी8235 हीरो स्प्लेंडर और लूटी हुई चैन भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में इन तीनों का इरादा सिर्फ इतना था कि पीड़िता वृद्ध महिला पार्वती जोशी को हल्दुचौड़ के दुम्काबंगर बच्ची धर्मा में अकेला पाकर उन्हें बातों में उलझा कर उनसे चैन को छीन कर भाग जाना था। बता दे तीनों बदमाशों के खिलाफ लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसएचओ संजय कुमार,वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहितास सिंह, एसआई अजेन्द्र प्रसाद, एसआई कृपाल सिंह, एसआई मनोज कुमार, एसआई चंद्रशेखर जोशी, कॉन्स्टेबल तरुण मेहता, कॉन्स्टेबल रमेश नाथ, कॉन्स्टेबल दयाल नाथ मौजूद थे।