Earthquck-शुक्र है ज्यादा देर नही रहा वर्ना हो जाती बड़ी तबाही ,रिक्टर स्केल में नेपाल में 6.0

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

नेपाल समेत पूरे उत्तर भारत में आए भूकंप से सनसनी फैल गई। भूकंप केंद्र से मेरी जानकारी के अनुसार इसका केंद्र नेपाल में था जहां यह ट्रैक्टर पैमाने पर 6 की गति नापी गई थी वहीं उत्तराखंड में यह बहुत ही काम लगभग डेढ़ 2 सेकंड का था अगर कहीं यह पांच या 10 सेकंड का होता तो भारी नुकसान होने की संभावना थी

हल्द्वानी में में दोपहर 2:52 पर अचानक भूकंप के झटको से खलबली मच गई देखते ही देखते सारे सरकारी दफ्तर खाली हो गए। लोग सड़कों पर निकल आए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि उन्हें आसानी से महसूस किया जा सकता था फिलहाल विक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 आकि गई है लोगों में इस दौरान अफरा तफरी मची रही। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।


नेपाल में मंगलवार को भूकंप आधे घंटे के भीतर दो बार आया. इन भूकंपों के झटके दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, मुरादाबाद समेत पूरे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में महसूस किए भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि डर की वजह से लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि 2.51 बजे दोपहर में आए भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई ।