उत्तराखंड में देर रात कई जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में देर रात कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दून समेत कई जनपदों में भूकंप के झटके से दहशत का माहौल पैदा हो गया। जानकारी के अनुसार देहरादून, चमोली, मसूरी, हरिद्वार, रूड़की, उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग में भूकंप के झटके महसूस किए गए।


भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बहार निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फायजाबाद रहा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई। फिलहाल भूंकप से होने वाले जान माल के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है।


अफगानिस्तान रहा भूकंप का केंद्र
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश रीजन में था। अफगानिस्तान में केंद्र बनाकर आए भूकंप ने उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत को हिलाकर रख दिया। उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त मन जाता है, ऐसे में मंगलवार रात आए भूकंप ने लोगों को दहशत में ला दिया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में होने के कारण उत्तराखंड में अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन देर रात आए भूकंप ने लोगों में हलचल पैदा कर दी।