चारधाम में 55 से ज्यादा उम्र वाले पुलिसकर्मी नहीं करेंगे ड्यूटी, डीजीपी ने जारी किए आदेश

ख़बर शेयर करें


चारधाम यात्रा में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए उत्तराखंड पुलिस के जवानों को तैनात किया जाता है। अब से 55 साल से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों को चारधाम में ड्यूटी पर नहीं लगाया जाएगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Ad
Ad


55 से ज्यादा उम्र वाले पुलिसकर्मी चारधाम में नहीं करेंगे ड्यूटी
चारधाम में अब तक 55 साल से ज्यादा उम्र वाले पुलिसकर्मियो की भी ड्यूटू लगाई जाती थी। लेकिन अब से 55 साल से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों को चारधाम में ड्यूटी पर नहीं लगाया जाएगा। इसके लिए शनिवार को आदेश जारी कर दिए हैं।

डीजीपी ने जारी किए आदेश
55 साल से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर चारधाम में तैनात ना किए जाने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं। चारधाम ड्यूटी के वक्त होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के चलते पुलिस कर्मियों के लिए ये फैसला लिया गया है। इसके लिए संबंधित जिलों को ड्यूटी की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं।

उम्रदराज लोगों को हो रही हैं कई स्वास्थ्य समस्याएं
चारधाम यात्रा के दौरान ऊंचाई वाले स्थानों पर ज्यादा उम्र वाले लोगों के सामने कई स्वास्थ्य समस्याएं आ रही हैं। अब तक हार्ट अटैक के कारण चारधाम यात्रा में कई श्रद्धालुओं की मौत भी हो चुकी है। ऐसी ही कई स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत पुलिसकर्मियों ने भी की है। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।

यात्री यहां करें अपनी शिकायत
अगर किसी यात्री को स्वास्थ्य संबंधी या किसी भी प्रकार की समस्या हो तो यात्रा मार्ग पर पर्यटन पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ की चौकियां बनी हुई हैं।

यहां श्रद्धालु अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं। इसके अलावा बुजुर्ग यात्रियों के लिए होमगार्ड ने भी हेल्प डेस्क की व्यवस्था शुरू की है। इस हेल्प डेस्क से बुजुर्ग यात्रियों या दिव्यांग यात्रियों की हर संभव मदद की जाएगी।