दुस्साहस -पत्थर से सिर कुचलकर कर दी हत्या , पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

मुखानी हलद्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

सिरफिरे लोगों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वह सरेआम हत्या कर दे रहे हैं ऐसा ही एक मामला मुखानी थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 38 मैं आया है। एक 20 वर्ष के युवक ने अपने से 5 वर्ष बड़े दूसरे युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी पुरुष और जिसकी तहरीर उसके पिता ने मुखानी थाने में दी पुलिस ने तुरंत पतरासी व सुरागकसी के माध्यम के अलावा सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन के बाद आरोपी मोहन चंद्र आर्य को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक

शनिवार को पूरन चन्द्र सनवाल बिठौरिया नं0 02 बिष्णुपुरम कालोनी थाना मुखानी जिला नैनीताल के घर के समाने खाली प्लाट में प्रतिवादी मोहित चन्द्र आर्या द्वारा वादी के पुत्र प्रकाश वैरागी उम्र-25 वर्ष को निर्मम तरीके से पत्थरों से सिर में वार कर जान से मारकर हत्या कर देने के
सम्बन्ध में दिनांक 15-05-2022 को वादी की तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्याः- 123/2022 धाराः- 302 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

रविवार को को वादी वासु वैरागी पुत्र स्व0 सुकुमार वैरागी निवासी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा तोक, पनियाली वार्ड नं0-38 थाना काठगोदाम जिला नैनीताल द्वारा थाना मुखानी में आकर लिखित तहरीर दी गयी कि शनिवार को पूरन चन्द्र सनवाल बिठौरिया नं0 02 बिष्णुपुरम कालोनी थाना मुखानी जिला नैनीताल के घर के समाने खाली प्लाट में प्रतिवादी मोहित चन्द्र आर्या द्वारा प्रकाश वैरागी उम्र-25
वर्ष की निर्मम तरीके से पत्थरों से सिर में वार कर जान से मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी उक्त तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्याः- 123/2022 धाराः-302 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 प्रवीण कुमार के सुपुर्द की गयी।


शनिवार को थाना मुखानी क्षेत्र में हुई निर्मम हत्या का तत्काल खुलासा करने व हत्या के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
डॉ0 जगदीश चन्द्र एस0पी0 अपराध/यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशानुसार भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में तत्काल टीमों का गठन किया गया गठित टीम के द्वारा घटना स्थल क्षेत्र के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का भली-भॉति से अवलोकन किया गया।