डॉ समीर वर्मा को पुनः मिली एन टी ए की कमान
कार्यकारिणी में पूरे जिले को मिला प्रतिनिधित्व
हल्द्वानी skt. com
जनपद टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल (चैरिटेबल स्पोर्टस सोसाइटी) के पांच वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद हल्द्वानी मे हुई बैठक में सर्वसम्मति से डॉक्टर समीर वर्मा को एक बार फिर जिले की कमान सौप दी गई है इसके साथ ही पूरी कार्यकारिणी का भी मनोनयन किया गया है ।
नैनीताल रोड स्थित हट गार्डन , हल्द्वानी में श्री घनश्याम लाल साह,रिटायर्ड प्रोफेसर व स्पोर्टस आफीसर, कुमांऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल की अध्यक्षता में समिति का पुनर्गठन/ चुनाव संपन्न हो गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नाम क्रमशः घनश्याम लाल साह(मुख्य संरक्षक, गारजियन), नैनीताल डी0एस0रावत(संरक्षक, डायरेक्टर ओपटिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव), डा0 समीर वर्मा,अध्यक्ष, हेम कुमार पांडेय सचिव, रजत कुमार सती, कोषाध्यक्ष, विवेक अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष (समस्त हल्द्वानी) ललित मोहन जोशी उपाध्यक्ष(रामनगर), हर्ष गोयल सयुंक्त सचिव (हल्द्वानी), अमर जगाती उपसचिव,(नैनीताल),हिमांशु कुमार, विशिष्ट सदस्य(हल्द्वानी) कमल सती व नमित तिवारी सदस्य(दोनों रामनगर) हैं।डीटीए, नैनीताल आगामी पांच वर्षों तक एक बार पुनः उत्तराखंड टेनिस एशोसियेशन, देहरादून के दिशानिर्देशों के क्रम में स्थानीय श्रेत्र में टेनिस को प्रमोट करने का कार्य करेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें