डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज 135वीं जयंती है. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया.
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के शिल्पकार थे. उनके सिद्धांतों और मार्गदर्शन से समाज में व्यापक परिवर्तन आया.
समाज के वंचित और शोषित वर्गों का किया बाबा अंबेडकर ने उत्थान : CM
सीएम ने कहा बाबा ने अपना पूरा जीवन समाज के वंचित और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया. यह दिन हमें बाबा अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलने और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा देता है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें