#Dog पालतू डॉगी ने 9 पिल्लों को दिया जन्म, खुशी से महिला ने खिलाया 400 लोगों को खाना

ख़बर शेयर करें

उत्तर प्रदेश में एक पालतू डॉगी ने 9 पिल्लों को जन्म दिया जिसकी खुशी में मालकिन ने पार्टी आयोजित की। उसने धूमधाम से डॉगी की छठी मनाई और पूरे गांव को भोजन कराया। इस दौरान महिलाओं ने सोहर गीत भी गाए। जिस डॉगी ने नौ पिल्लों का जन्म दिया है उसका नाम चटनी है।

Ad
Ad

.
घर में खुशी का माहौल
मामला शहर के मेरापुर इलाके का है। जहां की एक गली रौशनी से चमक रही थी, क्योंकि वहां एक परिवार ने घर की पालतू डॉगी चटनी के एक साथ 9 पिल्लों को जन्म दोने की खुशी में छठी कार्यक्रम रखा था। इसमें आसपास के लोगों को न्यौता दिया गया था।

मेहमान नवाजी में खिलाए पकवान
मेहमान नवाजी में पूरी, सब्जी के साथ ही कढ़ाई-चावल और मिठाई खिलाई गई । ढोल नगाड़ों के साथ ही महिलाएं सोहर गीत गा रही थी। जिसने भी ये दृश्य देखा वो हैरान रह गया। इलाके में ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

चटनी के कारण तकलीफें दूर हुई


महिला ने कहा कि जब से उसने चटनी को पाला है, तब से उसकी काफी तकलीफें दूर हुई हैं। यह तीसरा साल है जब चटनी ने एक साथ नौ पिल्लों को जन्म दिया है। आमतौर पर डॉगी चार से लेकर छह पिल्ले ही जन्म देती है। ऐसे मं राजकली ने खुशी से इन पिल्लों की छठी रखी और पड़ोसियों को सपरिवार दावत दी।