गर्जिया मंदिर की दरारों का जायजा लेने पहुंचे DM और विधायक, सुरक्षात्मक कार्य करने के दिए निर्देश
गर्जिया मंदिर में फिर से दरारें बढ़ने लगी है। इस बात की खबर मिलते ही विधायक दीवान सिंह बिष्ट गर्जिया मंदिर दरारों को देखने लिए मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने माना की मंदिर के टीले में लागातार दरारें चौड़ी हो रही हैं।
पिछले ढाई साल से आस्था का केंद्र गर्जिया मंदिर के टीले में दरारें देखने को मिल रही हैं। एक बार फिर से टीले पर दरारें बढ़ने लगी हैं। जिस से मां गर्जिया के धाम पर फिर से संकट मंडराने लगा है। दरारें बढ़ने से लोगों में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि सिंचाई विभाग ने पिछले साल तो मंदिर के टीले को तिरपाल से पूरी तरह से ढका था। जिस वजह से दरारें कम हो गई थी। लेकिन इस बार इसे आधा अधूरा ढक दिया गया। जिसके चलते लगातार हुई बारिश से टीलें में दरारें आ गई हैं।
दरारों को देखने पहुंचे विधायक दीवान सिंह बिष्ट
मंदिर के टीले पर फिर से दरारें बढ़ने की सूचना मिलने के बाद विधायक दीवान सिंह बिष्ट मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में पड़ दरारों का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने माना कि दरारें बढ़ने लगी है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मंदिर के टीले को तिरपाल से जल्द से जल्द ढकने के निर्देश दिए।
डीएम ने दिए सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश
विधायक दीवान सिंह बिष्ट के साथ ही मंदिर की दरारों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी भी मंदिर पहुंचे। गर्जिया मंदिर का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
ढाई साल पहले से मंदिर में आ रही हैं दरारें
गर्जिया मंदिर के टीले पर दरारें पहली बार ढाई साल पहले फरवरी 2021 में देखने को मिली थी। जिसके बाद से इसे बचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन दरारें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।
प्रशासन ने काफी चौड़ी दरारें दिखने के बाद मंदिर के टीले को बचाने की कवायद शुरू की। कवायद तो अभी भी जारी है लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें