नैनीताल के जिला स्तरीय अधिकारियों ने यहां मॉडल गाँव का किया दौरा

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

सारकोट गाँव का किया अध्ययन

सारकोट चमोली skt. com

नैनीताल के जिले स्तरीय अधिकारियों ने मॉडल गाँव सारकोट जनपद चमोली का दौरा कर गाँव के विकास का गहनता से अध्ययन किया।

के अध्ययन हेतु जनपद स्तरीय अधि‌कारियो की टीम ने पाया कि सारकोट गांव को आकर्षक रूप देने हेतु सभी घरो में पीला रंग किया गया है। जिससे एकरूपता प्रदर्शित हो रही है, ।

चेनलिंक फैंसिंग कृषि विभाग द्वारा करायी गई है। ऐपण से घरो को सजाया गया है। कृषि विभाग द्वारा 3 कृषि कल्याण आउटलेट भी यहाँ समूह उत्पादो की बिक्री हेतु उपलब्ध कराये गए है ।जहाँ खरीदारी हो रही है । मोटे अनाज का उत्पादन क्षेत्र में व्यापक रूप से किया जा रहा है। यहाँ पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ।


भ्रमण में जनपद स्तरीय टीम में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, अपर परियोजना निर्देशक चन्दा फ़र्तयाल ,जिला पर्यटन अधिकारी अतल भण्डाही तथा भूमि संरक्षण अधिकारी नैनीताल उपस्थित रहे।

Ad