दुःखद [email protected] मटर गली में हॅसते हुए स्वागत करने वाले व्यवसाई राजन का निधन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

से जब मटर गली में एंट्री होती है तू दाहिनी तरफ पहली दुकान में राजन नागपाल हंसते हुए लोगों का स्वागत करते हुए देखा जा सकता था लेकिन दुख की बात अब यह है उसका हंसता हुआ चेहरा अब लोगों को नहीं देख पाएगा हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया.

राजन नागपाल मटर गली का प्रमुख व्यवसाय था तथा हंसमुख तथा मिलनसार व्यक्ति था कोविड-19 मैंने कई लोगों की मदद की थी. इससे पूर्व कई वर्षों से वह पत्रकारिता से भी जुड़े हुए थे तथा सभी लोगों से मिलजुल कर समाज में कुरीतियों के खिलाफ चर्चा करते हुए देखे जा सकते थे.

राजन नागपाल क्रिकेट का बहुत बड़ा शौकीन था क्रिकेट के लिए वह कभी भी तैयार हो जाता था वह क्रिकेट में फास्ट बॉलिंग और बैटिंग के रूप में ऑलराउंडर की भूमिका भी निभाते था. राजन नागपाल की मौत पर शहर की व्यवसायियों में शोक की लहर फैल गई है तथा वहीं पत्रकार जगत में भी उनकी निधन पर शोक व्यक्त किया गया है शाम 3:00 बजे शव यात्रा मुक्तिधाम राजपुरा को रवाना होगी

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.