वॉशरूम में धोए बर्तन, पंखे से सुखा रहे ग्राउंड, अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट की मेजबानी कर रहे नोएडा स्टेडियम का बुरा हाल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

afg vs nz test day 3 noida stadium

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच की मेजबानी ग्रेटर नोएडा कर रहा है। पहले दिन बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हुआ। तो वहीं दूसरे दिन बदइंतजामी के चलते मैच रद्द हो गया। मंगलवार को आउट फील्ड सुखी नहीं थी। अब खबर आ रही है कि तीसरे दिन भी अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच शुरू नहीं हो पाया। बुधवार को भी नोएडा में भारी बारिश हुई। जिसके कारण मैदान में पानी भर गया। बता दें कि इसके अलावा एक कैटरिंग स्टाफ वॉशरूम में बर्तन धोता नजर आया।

आउटफील्ड सुखाने के लिए नहीं है पर्याप्त इंतजाम

afg vs nz test day 3 noida stadium

आउटफील्ड को सुखाने के लिए स्टेडियम में पर्याप्त इंतजाम मौजूद नहीं थे। ग्राउंड को सुखाने के लिए इलेक्ट्रिक पंखों का सहारा लिया जा रहा था। लेकिन ये कोशिश नाकाम रही। अब तक मैच में टॉस भी नहीं हो पाया है। ना सिर्फ ग्राउंड में बल्कि पवेलियन में भी बदइंतजामी देखने को मिली। जिसके चलते खिलाड़ी और क्रिकेट बोर्ड सभी काफी परेशान दिखे।

वॉशरूम में धुल रहे बर्तन

afg vs nz test day 3 noida stadium

इसके साथ ही बर्तन को वॉशरूम में धोया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जो ग्रेटर नोएडा स्टेडियम के इंतजाम की असली पिक्चर दिखा रही है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि वॉशरूम के पानी से एक कैटरिंग स्टाफ बर्तन धो रहा है।


स्टेडियम पर पहले लग चुका है प्रतिबंध

बता दें कि इस स्टेडियम में आखिरी मुकाबला मार्च 2017 में खेला गया था। आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला गया था। साल के अंत में मैच फिक्सिंग के मामले सामने आने के बाद BCCI ने स्टेडियम पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके चलते यहां पर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया।