धामी का बजट स्वास्थ्य, शिक्षा और क़ृषि क्षेत्र के लिए बरदान : चन्दन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

विपक्ष के अरोपो को दरकिनार करते हुए भाजपा ने प्रदेश सरकार द्वारा पेश बजट को प्रदेश के लिए विकासौमुखी बताया. इस बजट से स्वास्थ्य शिक्षा और कृषि पर आधारित फसलों को नया जीवन मिलेगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में जहां 3 मेडिकल कॉलेजों को धन देने की बात कही गई है वही दो नर्सिंग कॉलेज भी खोले जाने हैं इसके सेव एवं मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए बजट में प्रावधान रखा गया है

प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चन्दन बिष्ट आज सरकार द्वारा जारी किए गए बजट पर कहा कि धामी सरकार का यह बजट प्रदेश को आगे बढ़ाने वाला बजट हैं। इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया हैं। राज्य से भ्रष्टाचार को ख़त्म करेगा, चिकित्सा शिक्षा पर विशेष फोकस किया गया हैं। अटल आयुष्मान योजना क़े लिए 400 करोड़ का प्रावधान है। वही हल्द्वानी में राज्य कैंसर संस्थान किया जायेगा एवं कार्नीया प्रत्यारोपण की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा, रुद्रपुर, पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज क़े लिए 285करोड़ रु की व्यवस्था की गयी हैं। साथ ही दो नए नर्सिंग कालेज खोले जायेगे। कृषि क्षेत्र में एप्पल मिशन क़े 35 करोड़ एवं मिलेट मिशन क़े लिए 15 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गयी हैं। स्थानीय फसलों क़े लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया हैं। हरित विकास एवं युवा शक्ति पर जोर दिया गया हैं। शिक्षा में उत्कृष्ट विद्यालय क़े लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान हैं, युवाओं की बेहतरीं एवं स्वरोज़गार मुहैया कराने वाला धामी सरकार का बजट प्रदेश क़े विकास में नए आयाम स्थापित करेगा।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.