धामी सरकार का चला हंटर दो आईएफएस निलंबित एक हुआ अटैच
देहरादून एसकेटी डॉट कॉम
धामी सरकार ने वन विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है जबकि एक को देहरादून के होप ऑफिस में अटैच कर दिया है।
प्रमुख सचिव आरके सुधांशु की ओर से इस कार्रवाई की पुष्टि की गई है पाखरो रेंज में अवैध कटान और अवैध निर्माण को लेकर जांच में अधिकारियों की शामिल होने की पुष्टि के बाद इन अधिकारियों पर गाज गिरी है।
आईएफएस वाइल्ड लाइफ जेएस सुहाग और किशनचंद पर यह कार्रवाई हुई है इन दोनों को निलंबित कर दिया गया है जबकि निदेशक कार्बट राहुल को हॉप ऑफिस में अटैच कर दिया है। इन दोनों आईएफएस अधिकारियों ने अपनी मनमानी करते हुए अवैध रूप से कटान और निर्माण किया है जिसकी जांच में पुष्ट हुई है ।
अब ऐसे मनमाने अधिकारियों पर शासन ने हंटर चलाकर अन्य अधिकारियों के सामने उदाहरण रख दिया है की मनमानी करोगे तो ना पे जाओगे। इन दोनों अधिकारियों ने पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के कार्यकाल में ही मनमानी की थी जिसकी कई संगठनों ने शिकायत की थी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


डीएम रयाल ने रेवेन्यू इंफोर्समेंट कमेटी का गठन कर जनता को दी बड़ी राहत