डीजीपी कार्यलय घेराव करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, कांग्रेस ने की बेरोजगार युवाओं को रिहा करने की मांग

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून में युवाओं पर हुए लठीचार्ज पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी क्रम में बेरोजगार युवाओं को रिहा करने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर ही है। लेकिन डीजीपी कार्यलय घेराव करने के लिए पहुचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सहकारिता बाजार पर ही रोक लिया। जिसके बाद हंगामा और भी ज्यादा बढ़ गया है।


डीजीपी कार्यलय घेराव करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
बेरोजगार युवाओं को रिहा करने की मांग कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने डीजीपी कार्यलय घेराव करने से पहले ही रोक लिया। पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सहकारिता बाजार पर ही रोक लिया। जिसके बाद से हंगामा और भी बढ़ गया है।


इस दौरान वहां पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा, भुवन कापड़ी, हरीश धामी,सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं मौजूद हैं। कांग्रेस बेरोजगार युवाओं को रिहा करने की मांग कर रही है। प्रशासन ने बेरोजगार छात्रों पर 307 की धाराओं में दर्ज किया था।


कांग्रेस ने भर्ती घोटाले में उठाई सीबीआई जांच की मांग
कांग्रेस बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार की रिहाई को लेकर मुखर हो गई है। कांग्रेस ने उत्तराखंड में हुए भर्ती प्रकरण को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है। कांग्रेस पार्टी का आज सड़क से लेकर डीजीपी मुख्यालय तक हल्ला बोल प्रदर्शन रहा।


सीएम धामी के खिलाफ सड़कों पर उतरे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
सीएम धामी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हल्ला बोल दिया है। पूर्व सीएम हरीश रावत धामी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे। सीएम धामी के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई। इसके साथ ही आंदोलन कर रहे छात्रों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।