पटवारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड में पूर्व परीक्षा नियंत्रक के दस्तख़त से हड़कंप

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की भर्ती परीक्षाओं में लगातार धांधली से जहाँ उत्तराखंड के बोजगार युवा प्रदर्शन कर सीबीआई जाँच की मांग कर रहे हैं वहीं एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। कल यानी 12 फरवरी को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए जो एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं उसमें उस अधिकारी के दस्तखत हैं जिसे पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। उत्तराखंड युवा एकता मंच के पदाधिकारियों ने आज हल्द्वानी जिले में प्रेस वार्ता कर लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा पर सवाल उठा दिए हैं।

Ad
Ad


एडमिट कार्ड में पूर्व परीक्षा नियंत्रक के दस्तख़त से हड़कंप
उत्तराखंड युवा एकता मंच के पदाधिकारियों ने लोक सेवा आयोग पर आरोप लगाए हैं की कल पटवारी भर्ती परीक्षा है, लेकिन उन सभी के एडमिट कार्ड में पूर्व के परीक्षा नियंत्रक एसएल सेमवाल का नाम लिखा हुआ है। जिनको कुछ दिन पहले लोक सेवा आयोग ने सस्पेंड कर दिया था।


सरकार और लोक सेवा आयोग भले लाख दावे कर रहा है की पटवारी परीक्षा का प्रश्नपत्र एसएल सेमवाल की निगरानी में नहीं है। लेकिन एडमिट कार्ड में उनके दस्तख़त कुछ और ही सच्चाई बयां कर रहा है। इसलिए पूरी संभावना है कि कल होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा का भी पेपर लीक हो जाए।


पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द की मांग
उत्तराखंड युवा एकता मंच ने पूरी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर निष्पक्षता के साथ जांच कराने की मांग की है, युवाओं ने कहा अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो युवाओं का भविष्य अंधकार में चला जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
बता दे युवाओं की मांग थी कि पटवारी भर्ती का प्रश्नपत्र बदला जाए। इसके बाद लोक सेवा आयोग की तरफ से पुराने प्रश्नपत्र को नष्ट कर नई परीक्षा नियंत्रक की निगरानी में प्रश्नपत्र तैयार करवाए थे।