चार मासूमों की मौत पर DGP अशोक कुमार ने बैठाई जांच,फायर केंद्र के नोडल समेत चार कर्मी सस्पेंड

ख़बर शेयर करें

त्यूनी अग्निकांड में हुई लापरवाही को लेकर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने जांच के निर्देश दे दिए हैं। इस मामले की जांच पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर निवेदिता कुकरेती को सौंपी गई है। इसके साथ ही इस मामले में अब फायर केंद्र के नोडल समेत चार कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Ad
Ad



कल शाम हुए त्यनी अग्निकांड में चार मासूमों की जलकर मौत हो गई थी। इसके साथ ही परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलस गए थेे। अब इस मामले में राहत-बचाव कार्यों में लापरवाही की बात सामने आ रही है।


जिसको लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में नायब तहसीलदार को निलंबित किया गया है। अब इस मामले में DGP अशोक कुमार ने जांच बैठा दी है। डीजीपी ने इसकी रिपोर्ट तीन दिन के अंदर मांगी है।


पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर को सौंपी जांच
बीती शाम त्यूनी में एक मकान में आग लगने की अत्यंत दुखद घटना हुई है l पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा इस दुखद घटना की जांच पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर निवेदिता कुकरेती को सौंपी गई है।


इसके साथ ही डीजीपी ने इसकी जांच रिपोर्ट तीन दिन के अंदर देने के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।


फायर केंद्र के नोडल समेत चार कर्मी सस्पेंड
त्यूणी अग्निकांड मामले में चार मासूमों की मौत के बाद प्रशासन जागा है। नायब तहसीलदार को निलंबित करने के बाद इस मामले के जांच के आदेश दिए गए थे। अब इस मामले में फायर केंद्र के नोडल समेत 4 कर्मियो को सस्पेंड किया गया है।


घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने की सड़क जाम
घटना के विरोध में लोगों ने जाम लगाया था। जिसे एसएसपी ने मौके पर पहुंंच कर लोगों को समझा बुझाकर खुलवाया। लोगों का कहना है कि अगर इस मामले में लापरवाही ना होती तो आज चार मासूमों की जान बच जाती। स्थानीय लोगों के मुताबिक फायर बिग्रेड जब पहुंची थी तब केवल एक ही मंजिल के एक कमरे में आग लगी थी। अगर वाहन नें पानी होता तो ये हादसा नहीं होता।