#dengu #congress #goverment डेंगू को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला, सरकार छिपा रही मौत के आंकड़े

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश में दिन पर दिन डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। डेंगू को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि आज डेंगू महामारी का रूप ले चुका है। सरकार मौत के आंकड़ों को छुपाने का काम कर रही है।

डेंगू को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
डेंगू को लेकर कांग्रेस ने सरकार से सवाल करते हुए निशाना साधा है। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज डेंगू महामारी का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि देहरादून में तो डेंगू महामारी बन चुका है। उन्होंने केवल दून में एक लाख से ज्यादा डेंगू मरीज होने का दावा किया है।

सरकार छिपा रही मौत के आंकड़े
कांग्रेस का कहना है कि डेंगू को लेकर मौत के आंकड़ेे छिपाए जा रहे हैं। आम जनता परेशान है हर घर में कोई ना कोई डेंगू से पीड़ित है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम, शहरी विकास फागिंग और सफाई के नाम पर केवल दिखावा कर रहा है।

मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारियां से झाड़ रहे पल्ला
कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी कहा कि डेंगू को लेकर मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारियां से पल्ला झाड़ने का काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार को डेंगू के मरीजों से कोई मतलब नहीं है सरकार को तो केवल ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट और यूसीसी से मतलब है

ज्यादातर लोगों ने नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया
कांग्रेस ने लगभग 400 लोगों का सर्वे करवाया है। जिसमें से 322 लोगों की रिपोर्ट मिली। इस सर्वे में 146 लोगों ने नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है। 87 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।

जबकि 60 लोगों ने स्मार्ट सिटी को जिम्मेदार ठहराया है और 29 लोगों ने दून हेल्थ सिटी जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि खुद उनके द्वारा अस्पतालों में जाकर ग्राउंड जीरो पर रहकर ये सर्वे करवाया गया है।