साफ पानी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे ग्रामीण, की सरयू लिफ्ट योजना निर्माण की मांग
लोहाघाट नगर में जल संस्थान के द्वारा की जा रही दूषित पेयजल आपूर्ति को लेकर लोहाघाट नगर की जनता का आक्रोश शुक्रवार को सड़कों पर उतार आया। ग्रामीणों ने लोहाघाट नगर में जल संस्थान, प्रशासन के खिलाफ जुलूस निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
ग्रामीणों का ये जुलूस नेहरू पार्क से एसडीएम कार्यालय पहुंचा। ग्रामीणों ने जलसंस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही जल संस्थान के अधिकारियों से शुद्ध पेयजल देने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि हजारों रुपए बिल देने के बावजूद भी उन्हें दूषित पेयजल जल संस्थान के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिस कारण नगर में पीलिया, टाइफाइड जैसी बीमारी फैल चुकी है।
सीएम धामी की घोषणा के बाद भी नहीं हुई मांग
ग्रामीणों ने जल संस्थान से असामान्य वितरण प्रणाली मे रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है की जनता को साफ पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की घोषणा भी की गई। लेकिन अभी तक योजना की डीपीआर तक नहीं बन पाई है। लोगों ने कहा लोहाघाट में सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के बाद ही उन्हें साफ पानी मिल सकेगा।
नगर में बढ़ाई जाएगी सोलर हैंड पंपों की संख्या
वहीं एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने कहा उनके द्वारा जल संस्थान के अधिकारियों को कड़े निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा योजना की डीपीआर शासन को भेज दी गई है। जिसमें स्थान पर आपत्ति लगी है। जल्द उनका निवारण कर लिया जाएगा। इसके साथ ही नगर में सोलर हैंड पंपों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें