कीमोथेरपी के लिए जा रहे थे दिल्ली, अज्ञात वाहन ने दंपति को रौंदा, दोनों की मौत

ख़बर शेयर करें
Accident एक्सीडेंट

रुद्रपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. अज्ञात वाहन ने रामपुर रोड पर दंपति को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई.

Ad

अज्ञात वाहन ने दंपति को रौंदा

घटना बुधवार सुबह पांच बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार कलम सिंह दानू ( 67) निवासी चमोली अपनी पत्नी हीरा सिंह के साथ अपनी बेटी के घर प्रीत विहार गए थे. दंपति सुबह बेटी के घ से दिल्ली जाने के लिए निकले थे. दंपति रोडवेज बस पकड़ने के लिए सुबह बेटी के घर से निकले थे. रामपुर रोड पर अज्ञात वाहन ने दंपति को रौंद दिया.

कीमोथेरपी के लिए जा रहे थे दिल्ली

हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कमल अपनी पत्नी की कीमोथेरेपी के लिए दिल्ली जा रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस सीसीटीवी की मदद से वाहन चालक की तलाश में जुट गई है.