दिल्ली लॉकडाउन, 1 हफ्ते के लिए स्कूल बंद, कर्मचारी करेंगे घर से काम

ख़बर शेयर करें

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लॉक डाउन की स्थिति उत्पन्न हो गई है और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वारा एक बार फिर से दिल्ली में लॉक डाउन लगा दिया गया जानकारी के अनुसार बता दे कि दिल्ली सरकार एक्शन मोड पर नजर आ रही है और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आपाल बैठक बुलाकर कई बड़े फैसले लिए हैं और एक बार फिर से दिल्ली में कई पाबंदियां लगाई है। दरअसल ये पाबंदियां दिल्ली की हवा के प्रदूषित होने पर लिया गया है ताकि सभी सुरक्षित और स्वस्थ्य रहें।

Ad
Ad

इस बैठक में सरकार ने सभी सरकारी ऑफिस के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का फैसला लिया है। साथ ही 14 से 17 नवंबर तक निर्माण कार्य पर भी रोक रहेगी।अरविंद केजरीवाल ने बताया कि प्राइवेट कंपनियों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है कि वह ज्यादा-से-ज्यादा कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम भेजने का सुझाव दे सकते हैं। इससे कम से कम लोग ही बाहर निकलेंगे, ताकि सड़कों पर भीड़ कम हो सके। वहीं सोमवार से एक हफ्ते के लिए स्कूल को बंद कर दिया है। हालांकि, आनलाइन क्लास पहले की तरह चलती रहेंगी। स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई किसी भी हाल में बाधित नहीं होगी. सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि बच्चों के स्कूल को बंद करने का कारण यही है कि वह कम से कम दूषित हवा के संपर्क में आएं औऱ स्वस्थ्य रहें।