दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम बीच में ही रुका, एक घर के कारण अटका काम

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



देहरादून से दिल्ली के बीच एक्सप्रेसवे बन रहा है जल्द ही इस काम के पूरे होने की उम्मीद भी है। लेकिन फिलहाल ये काम बीच में ही अटक गया है। इसकी वजह एक घर है। मंडोला के पास एक्सप्रेस वे के रास्ते में एक घर आ रहा है। ये मामला फिलहाल हाईकोर्ट में चल रहा है।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे अक्षरधाम से लेकर बागपत तक बनकर तैयार हो गया है। इसकी टेस्टिंग की प्रक्रिया भी चल रही है। लेकिन इसी बीच मंडोला के पास इसका काम रूक गया है। काम रूकने की वजह एक घर है। दरअसल एक्सप्रेस वे के रास्ते में एक घर आ रहा है और ये मामला फिलहाल हाईकोर्ट में चल रहा है। मामले की सुनवाई 10 जुलाई को होनी थी। लेकिन सुनवाई अगली तारीख को होने के कारण फिर से ये मामला अटक गया है।

मामला की सुनवाई होने तक नहीं हो सकता सर्विस रोड का निर्माण
जब तक मंडोला के पास रास्ते में आ रहे घर का मामला फाइनल नहीं हो जाता है तब तक सर्विस रोड का निर्माण नहीं हो सकता है। सर्विस रोड के निर्माण ना होने से ये प्रोजेक्ट अधूरा ही माना जाएगा। हालांकि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के एलटीवेटड रोड को खोला तो जा सकता है लेकिन सर्विस रोड को नहीं खोला जा सकता। जिस कारण लोगों को दिक्कतों सामना करना पड़ेगा।

एक घर के कारण अटका काम
बता दें कि मंडोला के पास जहां पर सर्विस रोड बननी है वहां पर एक व्यक्ति का घर बना हुआ है। बीच में घर आने के कारण 1.6 हेक्टेयर जमीन को आवास विकास परिषद की ओर से अधिग्रहण करके फ्री मे दिया जाना था। लेकिन जमीन के अधिग्रहण के दौरान रेट को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के कारण मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया। मामला हाईकोर्ट पहुंचने के बाद से सर्विस रोड का काम रूका हुआ है।

यमुनापार और लोनी के जाम से मिलेगी राहत
आपको बता दें कि इस एक्सप्रेसवे के तैयार होने से दिल्ली में यमुनापार और लोनी का जाम नहीं झेलना पड़ेगा। अब तक दिल्ली जाने के लिए अगर दिल्ली-सहारनपुर मार्ग से जाने में छह से सात घंटे लगते थे। वहीं दिल्ली-मेरठ मार्ग से जाने में पांच घंटे लगते थे। वहीं इस एक्सप्रेसवे के तैयार होने से दिल्ली केवल ढाई घंटे में ही पहुंचा जा सकेगा