नामांकन से पहले दीपा दरमवाल ने कही यह बात

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

हलद्वानी skt. com

भारतीय जनता पार्टी के 20 देवलचौड़ बंदोबस्ती सीट से पार्टी की समर्थित उम्मीदवार दीपा दरमवाल नामांकन करने के लिए नैनीताल को रवाना हुई।

  उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहां की वह है एक छोटी सी सिपाही है जो हमेशा पार्टी के आदेशों का पालन करती है उनके परिवार को हमेशा जनता का आशीर्वाद मिला है। ।

इस बार भी हम भारी अंतर से जीतेंगे । आनंद दरमवाल जो की पंचायत में लंबे समय से लगातार  सक्रिय है लगातार जीत हासिल कर रहे हैं उनकी इस बार भी जीत की संभावना है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने दीपा दरमवाल  आनंद दरमवाल  जिंदाबाद के नारे लगाए पूरा माहौल भाजपा में देखा गया।#haldwanionline2011 #cmpushkarsinghdhami #fblive #ananddarmwal#haldwanionline #bjputtarakhand #haldwanilive