टमाटर के दामों को नियंत्रित करने का फैसला, सोशल मीडिया पर रोजाना जारी की जाएगी रेट लिस्ट

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


प्रशासन ने लगातार टमाटर के आसमान छूते दामों को नियंत्रित करने का फैसला लिया है। अब फुटकर व्यापारी मनमाने दामों में टमाटर नहीं बेच पाएंगे। डीएम ने इसके लिए मंडी निरीक्षक और पूर्ति निरीक्षक को रोजाना नियमित रूप से मंडियों का निरीक्षण करने और थोक व फुटकर की प्रत्येक दुकान पर सब्जियों की रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश भी दिए हैं।


दामों को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से टमाटर के दाम तय किए गए हैं। बावजूद इसके फुटकर विक्रेता मनमाने दाम वसूल रहे हैं। ऐसे में डीएम सोनिका ने मंगलवार को सम्बंधित विभागों के साथ बैठक की। डीएम ने टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों में रोजाना निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

सोशल मीडिया पर जारी की जाएगी लिस्ट
इसके अलावा टमाटर के साथ साथ अन्य सब्जियों के दामों में मुनाफाखोरी रोकने के लिए अब जिला प्रशासन रोजाना टमाटर और सब्जियों की रेट लिस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित करेगा। डीएम ने मंडी निरीक्षक और पूर्ति निरीक्षक को नियमित रूप से मंडियों का निरीक्षण करने और थोक व फुटकर की प्रत्येक दुकान पर सब्जियों की रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश भी दिए हैं