उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 2 हज़ार के पार

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में अभी डेंगू का प्रकोप पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। रोजाना डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। डेंगू मरीजों का आंकड़ा दो हजार पार हो गया है। इसमें सबसे अधिक 1343 मामले देहरादून जिले के हैं। स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात यह है कि इस बार डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है।

Ad
Ad

कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों में डेंगू का प्रभाव काफी कम रहा जबकि 2019 में प्रदेश भर में 10 हजार से अधिक मामले सामने आए थे। इस बार डेंगू के मामले में बढ़ोतरी हुई है। अब तक डेंगू से ग्रसित मरीजों की संख्या दो हजार से अधिक हो गई है। हालांकि डेंगू से प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है।


शनिवार को देहरादून जिले में 12 और नैनीताल जिले में 10 डेंगू के मामले सामने आए हैं। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार का कहना है कि पहले की तुलना में डेंगू के मामलों में कमी आ रही है। अब तक छह जिलों में डेंगू के मामले सामने आए हैं। देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों में डेंगू की स्थिति पर लगातार निगरानी की जा रही है।


देहरादून में 1343, हरिद्वार 277, नैनीताल में 145, पौड़ी में 183, टिहरी में 42, उधमसिंहनगर में 51 मामले सामने आए हैं