केदारनाथ यात्रा के लिए तय हुई डंडी-कंडी की दरें, अब वजन के हिसाब से लिया जाएगा किराया, पढ़ें पूरी जानकारी
कल बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा विविवत शुरू हो गई है। जिला पंचायत ने केदारनाथ यात्रा के लिए डंडी-कंडी की दरें भी तय कर दी हैं। इस बार वजन के हिसाब से डंडी-कंडी से यात्रा करने पर किराया लिया जाएगा।
कुछ लोग केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर पैडल तो कुछ लोग कंडी-डंडी और घोड़ा-खच्चर से यात्रा करते हैं। जिसके लिए हर साल दरें तय की जाती है। भगवान केदारनाथ की पैदल यात्रा में कंडी-डंडी की अहम भूमिका होती है। 16 किमी पैदल मार्ग से पूरे यात्राकाल में हजारों यात्री कंडी-डंडी से धाम पहुंचते हैं। इस बार कंडी-डंडी से केदारनाथ यात्रा के लिए जिला पंचायत ने दरें तय कर दी हैं।
वजन के हिसाब से लिया जाएगा किराया
केदारनाथ यात्रा में इस बार कंडी-डंडी से यात्रा में वजन के हिसाब से किराया लिया जाएगा। गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए डंडी-कंडी से 90 किलो वजन तक 8000 रुपये व वापसी का 7400 रुपये किराया है। जबकि 75 किलो वजन में एक ही दिन में गौरीकुंड से केदारनाथ और फिर वापस गौरीकुंड के लिए 10400 रुपये किराया है। इसके साथ ही 50 किलो वजन के 8800 रुपये, 25 किलो वजन के 4900 रुपये तय किए गए हैं।
डंडी-कंडी संचालकों के बनाए गए फोटोयुक्त पहचान पत्र
इस बार केदारनाथ धाम यात्रा में जाने वाले डंडी-कंडी संचालकों के फोटोयुक्त पहचान पत्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही पंजीकरण करवा कर संचालकों को लाइसेंस भी दिए गए हैं।
इसके साथ ही डंडी-कंडी संचालकों के लिए यात्रा मार्ग पर संचालन के लिए लाइसेंस अनिवार्य किया गया है। अगर बिना लाइसेंस व पंजीकरण के यात्रा मार्ग पर कोई कंडी-डंडी संचालक पाया गया तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये रही तय दरें
वजन – किराया
25 किलो 4900 रुपये
50 किलो 8800 रुपये
75 किलो 10400 रुपये
90 किलो तक 11400 रुपये
90 किलो से ज्यादा 13100 रुपये
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें