दबंगो के हौसले बुलंद, इस छोटी सी बात पर कर दी मारपीट, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

राजधानी देहरादून में दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत का है। 14 अप्रैल की रात एक युवक सिगरेट पीने के लिए कुछ युवकों से लाइटर मांग रहा था। इस दौरान युवकों ने उससे मारपीट कर पत्थरों से हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


लाइटर मांगने पर कर दी मारपीट
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया की ऋषि विहार निवासी शुभम कुमार ने तहरीर में बताया की 14 अप्रैल की रात बसंत विहार स्थित पोक्ट फ्रैंडिली रेस्टोरेंट में खाना खा रहे रहे थे। इस बीच दो-तीन वाहनों से आठ से दस लोग वहां पहुंचे। पीड़ित के दोस्त मयंक ने उनसे सिगरेट पीने के लिए लाइटर मांगा। इसके बाद गिरोह में आए युवकों ने पीड़ित और उसके दोस्त के साथ गाली गलौज देकर मारपीट करना शुरू कर दिया।


आरोपी युवकों की तलाश जारी
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया की पीड़ित की तहरीर के आधार आरोपी अर्पित राठी, राजा थापा, तनिष्क और शिवांग सहित अन्य 10 से 12 लोगों के खिलाफ 307,504,506,147 धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक फरार चल रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


एसएसपी ने लिया घटना का संज्ञान
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा की किसी भी दशा में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। एसओजी व थाना बसन्त विहार पुलिस आरोपियों की धरपकड के लिए उनके घरों, रिश्तेदारों, जान पहचान वालों और अन्य सम्भावित स्थानों पर टीमें बनाकर लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द आरोपियों की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई कर आरोपियों व उनकी गिरफ्तारी से बचाने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।