साइबर ठगी का शिकार हुए 8 लोगों के खाते में साइबर सेल ने लौटाई इतने की रकम

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में साइबर क्राइम दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिस को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा हर एक मुमकिन कोशिश की जा रही है इसी क्रम में हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें कि यहां पर साइबर ठगी के शिकार आठ लोगों के खाते में साइबर सेल ने दो लाख पांच हजार नौ सौ चौरानबे रुपये की धनराशि उनके खाते में लौटाई है।

Ad
Ad

मनोज मेहरा पुत्र रणजीत मेहरा निवासी बकुलिया मोटाहल्दू, थाना लालकुआं के साथ हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी की सूचना पर साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई कर ठगी के 40 हजार रुपए उसके खाते में वापस करायाए। रश्मि सिंह निवासी धान मिल बरेली रोड को 35 हजार, विरेन्द्र सिंह रावत निवासी मुखानी 30 हजार, उषा भाकुनी निवासी टीपी नगर 34 हजार, फईम निवासी फतेहपुर मुखानी 34 हजार 994 रुपए, भाष्करानंद दुर्गापाल पुत्र पूरन चन्द्र निवासी मोटाहल्दू 22 हजार, अर्श पुत्र मौ. यासीन निवासी लाईन न. 16 बनभूलपुरा को पांच हजार, पुष्कर सिंह निवासी गेठिया, थाना तल्लीताल को पांच हजार रुपए उनके खाते में वापस कराए।