# ctr -11 दिन में यहाँ सीटीआर में बाघ ने दूसरे मजदूर को बनाया शिकार, अधिकारियों में मचा हड़कंप
Ramnagar skt. com
वन विभाग के अधिकारियों में उसे समय हड़कंप मच गया जब ढिकाला रेंज में बाघ ने 11 दिन बाद झाड़ी काट रहे मजदूर को अपना ग्रास बना लिया। बाघ मजदूर का शिकार करने में इतना मस्त था कि 12 राउंड फायर करने के बाद ही उनसे मजदूर को छोड़ा। लेकिन तब तक मजदूर के प्राण पखेरू हो चुके थे।
गुरुवार की सुबह श्रमिक ढिकाला कैंपस के बाहर झाड़ियां काट रहा था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बाघ के हमले के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला रेंज में एक बार फिर से बाघ ने श्रमिक पर हमला कर मारा डाला। गुरुवार की सुबह श्रमिक ढिकाला कैंपस के बाहर झाड़ियां काट रहा था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया। यह देख वन कर्मियों ने हल्ला करते हुए करीब 12 राउंड फायरिंग की, तब जाकर बाघ श्रमिक के शव को छोड़कर जंगल में भाग गया। बाघ के हमले के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
आनन-फानन में पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी सहित अन्य वनाधिकारी मौके पर पहुंचे। श्रमिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर लाया जा रहा है। एक माह के भीतर ढिकाला में बाघ के हमले में दूसरे श्रमिक की मौत हो गई है। इससे पहले 12 नवंबर को नेपाली मूल के 22 वर्षीय शिवा गुरुम पर भी बाघ ने हमला कर मार दिया था। पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि ढिकाला कैंपस के पास झाड़ी कटान का काम किया जा रहा था, इसी दौरान बाघ ने श्रमिक पर हमला किया और उसे मार दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें