इस नामी स्कूल की मान्यता पर मंडराया संकट, IAS मीनाक्षी सुंदरम का पत्र बना चर्चा का विषय

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

इस नामी स्कूल की मान्यता पर मंडराया संकट

देहरादून के नामी सेंट जोसेफ स्कूल (St. Joseph’s School) की मान्यता पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. IAS मीनाक्षी सुंदरम का पत्र इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें बताया गया है कि स्कूल मार्च 1934 से लीज और नजूल की जमीन पर चल रहा है.

सेंट जोसेफ स्कूल की मान्यता पर मंडराया संकट

पत्र में कहा गया है कि देहरादून में पार्किंग की समस्या और सचिवालय के विस्तार के कारण स्कूल की जमीन पर आदेश जारी किया गया है. जिसमें लीज को आगे न बढ़ाने का आदेश दिया गया है, जिससे स्कूल की मान्यता पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. स्कूल के पास नजूल जमीन पर पार्किंग बनाने का प्रस्ताव है, लेकिन बिना मैदान के स्कूल की मान्यता को बचाना चुनौतीपूर्ण है.

Crisis looms over the recognition of this famous school

इसके साथ ही रायपुर में प्रस्तावित सचिवालय के संबंध में भी सवाल उठ रहे हैं कि उसका क्या होगा. इस पत्र ने स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ स्कूल में पढ़ रहें बच्चों के अभिभावकों के बीच चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. हालांकि सच की तोप वायरल हो रहे इस पत्र की पुष्टि नहीं करता है