दुःखद -यहां आदि कैलाश यात्री की मौत

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

धारचूला एसकेटी डॉट कॉम

आदि कैलाश यात्रा एक दुखद खबर आ रही है 14 में यात्रा दल में शामिल पुणे निवासी 70 वर्षीय अशोक माधवन की मंगलवार को गति रुकने से मृत्यु हो गई.

अशोक माधवन स्वस्थ दिखाई दे रहे थे कि अचानक मालपा के पास उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. जी नहीं नजदीकी बूंदी आइटीबीपी के कैंप मैं ले जाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद ऐसी धारचूला के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. सीएचसी धारचूला पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

धारचूला सीएचसी के प्रभारी डॉ नौनिहाल सिंह ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही माधवन की मौत हो चुकी थी केएमवीएन धारचूला प्रबंधक धन सिंह ने इस पूरे मामले में तत्परता दिखाई और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने सीएससी पहुंचकर पंचनामा भरा. चार धाम यात्रा मैं भी कई यात्रियों को ह्रदय रोग समेत कई दिक्कतों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है. इस बार के आदि कैलाश यात्रा के दौरान यह पहला मौका है जब किसी यात्री को इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा हो.

Ad