पार्षद और केंद्रीय महामंत्री में ठनी, नुमायश का कर रहे थे विरोध

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

बिना समझौते के धरना किया समाप्त,कार्यकर्ताओ की कराई फजीहत

पार्षद वार्ड संख्या 8 रवि बाल्मीकि ने यूकेडी से दिया इस्तीफा

हलद्वानी skt. com

हल्द्वानी में चल रही नुमाइश का विरोध कर रहे उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा 15 दिन से किया जा रहा धरना अचानक बिना किसी समझौते और प्रेस को जारी विज्ञप्ति के समाप्त कर दिया ।

जिससे पार्षद और महामंत्री पर कार्यकर्ताओं के साथ ठगी करने का आरोप भी लगाया जा रहा है साथ ही पार्टी की फजीहत अलग से हुई है।

पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से यह धरना जाम छेड़खानी और अराजकता के विरोध में लगाया जा रहा था। 15 दिन तक चलने के बाद अचानक बिना किसी तरह के प्रशासन और नुमाइश स्वामियों के साथ समझौते की बिना धरने से उठाना संदेहास्पद जरूर लगता है ।

वही एक दूसरे पर आरोप में बढ़ रहे महामंत्री और पार्षद एक दूसरे को इसके पर दोषारोपण कर रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने पूर्व में इसकी अनुमति नही दी।लेकिन नुमायश संचालक और ट्रस्ट के द्वारा दबाव बनाने के चलते प्रशासन ने इसकी अनुमति दे दी ।

हालांकि इससे पहले प्रशासन पुलिस नुमाइश संचालक धरना दे रहे आंदोलनकारी और ट्रस्ट संचालकों के बीच सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष वार्ता हुई वार्ता के बाद किसी भी तरह का हल नहीं निकला तो धरना दे रहे आंदोलनकारी उसे दिन फिर धरने पर चले गए ।

लेकिन इसके बाद अगले दिन उन्होंने बिना किसी प्रेस विज्ञप्ति की धरना समाप्त कर दिया जिसकी चारों ओर चर्चा है आंदोलन के बाद किसी समझौते के तहत धरना छोड़ गया यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई।

जिससे बाजार में तरह-तरह के प्रयास लगाए जा रहे हैं।इधर पार्षद रवि वाल्मीकि ने पार्टी के महामंत्री के द्वारा यह कहने के बाद कि धरना पार्षद का है यूकेडी का कोई मतलब नही है। जिससे वह आहत है।उन्होंने पार्टी के पद एवम सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जिसकी प्रति पार्टी के आला अधिकारियों को भेज दी है