#fever बुखार का कहर : एम्स की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, पीड़ितों में मिला पशुओं की बीमारी का बैक्टीरिया

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हरिद्वार में बुखार पीड़ितों की मौत का सिलसिला जारी है। इस बीच एम्स की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पथरी क्षेत्र के पदार्था में बुखार पीड़ितों में पशुओं की बीमारी का बैक्टीरिया मिला है।

.
एम्स की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ने क्षेत्र में एक कैंप के दौरान 30 स्थानीय पीड़ितों के सैंपल लिए थे। सैंपल की जांच की गई तो पीड़ितों में पशुओं में पाई जाने वाली ब्रूसेला और लेप्टो स्पायरा बीमारी के लक्षण हैं। बता दें इस बीमारी का बैक्टीरिया संक्रमित पशु के लार और मूत्र से इंसान के शरीर में फैलता है।

बुखार पीड़ितों में मिला पशुओं की बीमारी का बैक्टीरिया
जानकारी के मुताबिक एम्स ऋषिकेश और पशुपालन विभाग ने 30 व 31 अक्टूबर को हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के पदार्था गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाया था। जिसमें बुखार पीड़ितों के सैंपल लिए थे। एम्स में इनकी जांच की गई। इसमें 18 लोग लेप्टो स्पायरा और नौ लोग ब्रूसेला रोग से पीड़ित मिले।

संक्रमित पशु से इंसान में फैलता है बैक्टीरिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एम्स की निदेशक डॉ. मीनू ने बताया कि ब्रूसेला और लेप्टो स्पायरा रोग मवेशियों में पाया जाता है। इस रोग के बैक्टीरिया संक्रमित पशु से इंसान में फैलता है। इसमें तेज बुखार का आना और डेंगू के अधिकांश लक्षण मिलते हैं। यह रोग मनुष्य के पैर के जरिये फैलता है।

एम्स ने पशुपालन विभाग को भेजी रिपोर्ट
सैंपलों की जांच रिपोर्ट पशुपालन विभाग को भेज दी गई है। यह बीमारी पशुओं से इंसानों में आती है। इसलिए पशुपालन विभाग की रिपोर्ट का इंतजार है। जैसे ही हमें रिपोर्ट मिलती है एम्स की टीम इस पर तत्काल कार्रवाई करेगी।

बुखार पीड़ितों की मौतों का सिलसिला जारी
बता दें कि पथरी क्षेत्र के गांवों में बुखार से लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है। दो महीने के भीतर गांव बादशाहपुर, पदार्था, नसीरपुर कलां, एकड़ कलां, बहादरपुर जट आदि गांवों में बुखार से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग अब भी बुखार से पीड़ित चल रहे हैं।

रिपोर्ट मिलने पर की जाएगी कार्रवाई

Ads.
जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि एम्स ऋषिकेश की ओर से सैंपल जांच की रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने पर विभाग की ओर से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।