इन 12 अधिकारियों को मिली खंडशिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून skt. com

Ad
Ad

शासन ने पदोन्नत 12 खंड शिक्षाधिकारियों की विकासखंडों में तैनाती कर दी है। शासन ने खंड शिक्षाधिकारी विनोद कुमार को लक्सर (हरिद्वार), खुशाल सिंह टोलिया को जोशीमठ (चमोली), अनी नाथ को नारायणबगड़ (चमोली), भूपिंद्र कुमार को बेरीनाग (पिथौरागढ़), डीएल आर्य को मुनस्यारी (पिथौरागढ़) में तैनात किया गया है। पंकज कुमार को मोरी (उत्तरकाशी), पल्लवी नैन को चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी ), केना को भीमताल (नैनीताल), सुषमा गौरव को ऊखीमठ (रुद्रप्रयाग), डा गुंजन अमरोही को देवाल (चमोली), मास्टर आदर्श को पौड़ी और श्याम सिंह बिष्ट को रामनगर (नैनीताल) भेजा गया है। खंड शिक्षाधिकारियों को सात दिन इन सभी के भीतर नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। यदि किसी खंड शिक्षाधिकारी ने नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया तो उन्हें वर्तमान तैनाती स्थल से स्वतः कार्यमुक्त समझा जाएगा। उनका वेतन भी पिछले तैनाती स्थल से आहरित नहीं किया जाएगा।